Sugar free side effects :- शुगर फ्री tablets कर सकती हैं आपको कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त

Sugar free side effects :- शुगर फ्री tablets कर सकती हैं आपको कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त


Sugar free tablets can make you suffer from many serious diseases

अक्सर आपने देखा होगा कि डाइटिंग करने वाले या डायबिटीज के पेशेंट आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं जो कि शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है जो लोग डायबिटीज से ग्रस्त हैं वह अपने खान-पान में चीनी को अधिक शामिल करने से बचते हैं और इसीलिए वह चीनी की जगह शुगर फ्री गोलियां या आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी शुगर फ्री चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं तो आज ही सावधान हो जाइए क्योंकि यह प्रोडक्ट भले ही आपको शुगर फ्री चीज उपलब्ध करती है लेकिन यह आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों से घेर सकती हैं

1. एलर्जी की समस्या - Allergy आर्टिफिशियल स्वीटनर्स में एस्पार्टेम पाया जाता है जो की हेड टेंपरेचर पर फार्मिक एसिड में टूटता है जिससे एनर्जी की समस्या हो सकती है कई बार यह टॉक्सिक का रूप भी ले लेती है जो बाद में और भी खतरनाक साबित हो सकता है


2. हो सकती है दौरा की समस्या - seizure problem अगर कोई व्यक्ति फेनिलकेटोनूरिया जैसी बीमारी से पीड़ित है तो उसे व्यक्ति को आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे दिमागी दौरा पड़ने की संभावना बनी रहती है



3. हो सकती है कैंसर जैसी गंभीर बीमारी - cancer एक्सपर्ट्स की माने तो अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में एस्पार्टेम का सेवन करता है तो उसे कैंसर का खतरा हमेशा बना रहता है इसलिए इसके सेवन से बचना चाहिए ठीक है

4.बढ़ सकता है मोटापा - obesity सभी प्रकार के स्वीटनेस में स्क्रीन पाई जाती है जो चीनी से भी अधिक मीठा होता है जिससे शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है और मोटापा घेर लेता है

5. दिल संबंधी बीमारियां - Heart disease शुगर फ्री स्वीटनर आपको दिल से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त कर सकते हैं शुगर फ्री गोलियां आपका ब्लड प्रेशर को भी बढ़ा सकती हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप शुगर फ्री का इस्तेमाल ना करें

Note: - यह जानकारी केवल सलाह के रूप में दी जा रही है यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें

If you like this information do share with your family and friends

By - Gunjan Saraswat

  •               

Leave a comment