इस नए फीचर से टिक टॉक को टक्कर देगा यूट्यूब

इस नए फीचर से टिक टॉक को टक्कर देगा यूट्यूब चाइनीस मोबाइल ऐप टिक टॉक का भारत में जमकर विरोध हो रहा है ऐसे में फेसबुक इंस्टाग्राम तो पहले ही इसका विकल्प बनने में जुटे हुए थे परंतु अब इस रेस में यूट्यूब ने भी दौड़ लगा दी है

चाइनीस मोबाइल एप टिक टॉक को टक्कर देने के लिए यूट्यूब में कमर कस ली है आपको बता दें कि यूट्यूब अपने एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है जिसके तहत यूजर्स 15 सेकंड के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं

यूट्यूब के अनुसार यह एक मल्टी सेगमेंट वीडियो फीचर के तहत काम करेगा और यूजर्स को शार्ट वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है

क्रिएटर इस फीचर के तहत डायरेक्ट मोबाइल ऐप से मल्टीपल क्लिप रिकॉर्ड कर सकेंगे यूट्यूब ने आगे बताया कि हमारी कंपनी क्रिएटर्स के लिए नया और आसान तरीका टेस्ट कर रही है इसमें यूजर मल्टीपल क्लिप आसानी से रिकॉर्ड करके डायरेक्ट एक वीडियो के तौर पर अपलोड कर सकेंगे और यह मोबाइल ऐप से हो सकेगा

  •               

Leave a comment