किसान बन चुके अभिनेता अनंत सारस्वत (Actor Anant saraswat) गेहूं की खेती कर वापस लौटे मुम्बई

किसान बन चुके अभिनेता अनंत सारस्वत (Anant saraswat actor) गेहूं की खेती कर वापस मुंबई लौट चुके हैं, यूं तो अनंत (Anant) कई टीवी सीरियल और फ़िल्म में काम कर चुके हैं,




कोरोना को आए हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, इन दो सालों में बहुत कुछ बदल चुका है, मेरे पास चार फिल्में थीं,

कोरोना के आते ही मेरी शूटिंग रुक गई,जो फिल्में रिलीज़ होनी थी, वह भी रिलीज़ नहीं हो सकी ,




बीते दो साल में मेरे पास कोई काम नहीं रहा तो गांव जाकर खेती शुरू कर दी, इस बार बारिश ज्यादा होने की वजह से कपास की खेती भी ख़राब हो गई और उसमे भी नुकसान उठाना पड़ा था





और मेरा मुंबई का किराए का घर जिसका मुझे हर महीने भाड़ा देना होता है वह भी मैं समय पर नहीं भर पाया जेब खाली हो चुकी है, दोस्तों से रुपया उधार ले चुका हूँ,






परंतु मेरे आत्मविश्वास ने मेरे कलाकार को जिंदा रखा है, एक लंबे अंतराल के बाद काम मिलना शुरू हुआ था विश्वास था अब कामयाबी मिल जाएगी, लेकिन कोरोना ने सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया,






इन पिछले दो सालों में काफी तनाव झेला है, लेकिन विश्वास था एक बार फिर से शुरुआत होगी , माता जी पिताजी ने कम खर्च किया पर मेरे हौसले को टूटने नहीं दिया ,आज उनकी बदौलत एक बार फिर से एक नई शुरुआत हो रही है,






मुंबई ने फिर से याद किया है, हिंदी फ़िल्म "दबिश" में मुख्य (विलेन) किरदार निभा रहा हूं, इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक मनोज त्रिपाठी है फिल्म की शूटिंग मुंबई मै दिसंबर के दूसरे सप्ताह मैं शुरू हो रही है

  •               

Leave a comment