अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा Man of the match award जीतने वाले 4 खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा Man of the match award जीतने वाले 4 खिलाड़ी

Who received the highest number of man of the match awards in international cricket?



इस समय क्रिकेट विश्व में सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है भारत सहित पूरी दुनिया में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक है और पिछले दो दशकों से क्रिकेट के चाहने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है



आईसीसी ने भी अब क्रिकेट को पूरी दुनिया में फैलाने का मन बना लिया है और आईसीसी निरंतर कई देशों में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करा रही है
जैसा कि आप जानते ही हैं क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट से हुई और उसके बाद करीब एक दशक बाद वनडे फॉर्मेट का आगमन हुआ और अब इस समय T20 का जमाना है यानी दर्शक फटाफट क्रिकेट देखना चाहते हैं




जिसमें कि पूरा रोमांच हो और दर्शकों का समय भी कम जाए क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ी हुए किसी ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया
तो किसी ने अपनी गेंदबाजी से और किसी ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर दर्शकों का दिल जीता है क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा जाता है






आज हम जानेंगे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कौन से ऐसे 4 खिलाड़ी हैं जिन्हें सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है

4. जैक्स कैलिस- 57 बार (how many times Jacques Kallis won the man of the match award)

हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं उन्होंने साउथ अफ्रीका को अपने हरफनमौला खेल से कई बार जीत दिलाई, है, जैक्स कैलिस को विश्व इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी माना जाता है,







कैलिस ने अपने कैरियर में 529 मैचों में 49.10 की औसत और 62 शतकों की मदद से 25,000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 565 विकेट भी हासिल किए और उन्हें 57 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड के खिताब से भी नवाजा गया|







3. विराट कोहली- 57 बार
(How many times Virat kohli won the man of the match award)

मौजूदा समय में भारत के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं हालांकि वे अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं,







और उनके पास नंबर एक स्थान प्राप्त करने का पूरा मौका है दिग्गजों का यह भी मानना है कि आने वाले वर्षों में विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर होंगे,
विराट कोहली ने अब तक के कैरियर में 435 मैचों में 55.78 की औसत और 70 शतकों की मदद से अब तक 22818 रन बनाए हैं और उन्होंने अब तक कुल 57 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है


2. सनत जयसूर्या- 58 बार (how many times Virat kohli Won the match of Award?)

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनत जयसूर्या अपने हरफनमौला खेल के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात थे
वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना जोहर खूब दिखाते थे अच्छे अच्छे गेंदबाज उनके नाम से खौफ खाते थे सनत जयसूर्या अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते रहे हैं






सनत जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 586 मैचों में 34.14 की औसत और 42 छक्कों की मदद से 21000 से अधिक रन बनाने के अतिरिक्त 440 विकेट भी हासिल किए अपने कैरियर में उन्हें 58 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया


1. सचिन तेंदुलकर 76- बार (how many times sachin tendulkar won the award of man of the match)








भारत सहित पुरे विश्व में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले दिग्गज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था परंतु सचिन तेंदुलकर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज है








उनमें से कई रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिनका निकट भविष्य में टूट पाना असंभव प्रतीत होता है, सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे ज्यादा किसी भी खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम नहीं किया है
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 664 मैचों की 782 पारियों में 48.52 की औसत से सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया है वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं






और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 34357 रन बनाए हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है इसी दौरान सचिन तेंदुलकर ने 76 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब को अपने नाम किया है और वे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी है

  •               

Leave a comment