न्यूयॉर्क में कम हुआ कोरोना वायरस का असर  1 दिन में सबसे कम

न्यूयॉर्क में कम हुआ कोरोनावायरस का असर 1 दिन में सबसे कम 5 लोगों की मौत,

इस समय पूरा विश्व महामारी कोरोनावायरस से ग्रसित है ऐसे में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है, न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को इस घातक वायरस से महज 5 लोगों की मौत हुई जोकि 15 मार्च के बाद से 1 दिन में मरने वाले लोगों की यह सबसे कम संख्या है

जबकि अप्रैल में इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 1 दिन में करीब 800 लोगों की थी परंतु न्यूयॉर्क राज्य के अधिकारीक आंकड़ों की बात करें तो कोविड-19 से हुई मौत के मामले में न्यूयॉर्क अब भी अमेरिका के सभी राज्यों में सबसे ऊपर है, जहां अब तक कुल 25000 लोगों की इस बीमारी से दुखद मृत्यु हो चुकी है

गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में प्रतिदिन अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या 18 हजार थी जो कि अब 900 से भी कम आ गई है न्यूयॉर्क के गवर्नर ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर न्यूयॉर्कवासी लापरवाही बरतते हुए और सामाजिक दूरी में मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है

25 लाख से भी अधिक हो गए अमेरिका में पीड़ित

आपको बताते चलें कि इस समय अमेरिका में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 25 लाख को पार कर गई है और दुनिया भर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ से भी ज्यादा हो गई है

इसके साथ ही मरने वालों की संख्या भी तकरीबन पांच लाख को पार कर चुकी है कोरोनावायरस इस समय पूरी दुनिया के लिए महामारी बना हुआ है ऐसे में कोरोनावायरस से संबंधित सभी नियमों का पालन करना आवश्यक है

  •               

Leave a comment