ICC ने लगाया श्रीलंका टीम पर जुर्माना

ICC ने लगाया श्रीलंका टीम पर जुर्माना

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही मौजूदा एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद लचर नज़र आ रहा है, और उसे दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है,

दूसरे मुकाबले में तो श्रीलंका की टीम ने जीत की दहलीज़ पर पहुंच कर भी मैच को गवां दिया, श्रीलंकाई टीम के इस प्रदर्शन के बाद टीम के कोच मिकी आर्थर भी काफ़ी निराश नज़र आये, परंतु एक तरफ हार और दूसरी तरफ ICC द्वारा जुर्माना लगाने से श्रीलंका की टीम पर दोहरी मार पड़ी है,

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा Man of the match award जीतने वाले 4 खिलाड़ी www.bharatnews360.com/news-details/1198/who-received-the-highest-number-of-man-of-the-match-awards-in-international-cricket
दरअसल icc ने श्रीलंकाई टीम पर दूसरे वनडे मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है, स्लो ओवर रेट के कारण श्रीलंकाई टीम पर मैच फीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है, निर्धारित समय में पूरे ओवर नही फ़ेंकने के कारण कप्तान सहित पूरी टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है

  •               

Leave a comment