छक्का मारकर वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर को हुआ कोरोना

छक्का मारकर वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर को हुआ कोरोना

पूरी दुनिया में इस समय कोरोनावायरस ने अपना कहर ढा रखा है और अब इसकी चपेट में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी आने लगे हैं सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है

इसी कड़ी में अब क्रिकेट का नाम भी शुमार हो गया है कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में क्रिकेटरों को लेना भी आरंभ कर दिया है 2009 टी20 विश्व कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है

इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी उन्होंने लिखा कि मैं गुरुवार से ही अच्छा महसूस नहीं कर रहा था मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था मैंने अपना टेस्ट करवाया और बदकिस्मती से मैं कोविड-19 पाया गया मुझे आप सभी की दुआओं की जरूरत है

गौरतलब है कि कोरोनावायरस का कहर पाकिस्तान में भी जमकर बरस रहा है और इसकी चपेट में अब तक 132000 से ज्यादा लोग आ चुके हैं ज्ञात हो कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी रह चुके हैं

अपनी लंबी हिटिंग कैपेसिटी एवं छक्कों के लिए वे पूरे विश्व में जाने जाते हैं 2009 के T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध धुआंधार पारी खेलते हुए मैच को एकतरफा बनाते हुए पाकिस्तान को पहली बार टी20 विश्व कप जीतने का सौभाग्य प्राप्त कराया था

  •               

Leave a comment