बैंक से डॉलर लूटकर भीड़ में उड़ाकर बोला मैरी क्रिसमस

दुनिया में भी अजीबों गरीब वाक्यात होते रहते है, आपने अक्सर देखा होगा की चोर आमतौर पर अपनी मौज व् शौक आदि को पूरा करने के लिए चोरी करते है परन्तु अमेरिका के कोलोराडो में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां एक चोर ने कोलोराडो इलाके में एकेडमी नामक एक बैंक से डॉलर चुराए और उसके बाद भीड़ भाड़ वाले इलाके में पहुँच कर डॉलर हवा में उड़ा दिए, डॉलर लूटाने के साथ ही वो मैरी क्रिसमस भी बोलता रहा, कुछ ही देर में वहा डॉलर लूटने की होड़ लग गयी, अभी तक ऐसे वाक्यात सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलते थे परन्तु ऐसी घटना को देखकर लोग स्तब्ध हो गए चोर ने बैंक में डकैती डालने के दौरान बैंक कर्मचारियों को धमकी दी कि अगर उसे रोका गया तो वह गोली मर देगा उसके बाद उसने डॉलर लूट लिए और वहां से फरार हो गया फरार होने के बाद बाहर निकलकर उसने भीड़ में डॉलर लूटाने शुरू कर दिए

  •               

Leave a comment