Positive thought: खाने पीने की चीजें भी देती है हमें कुछ न कुछ संदेश

Positive thought: खाने पीने की चीजें भी देती है हमें कुछ न कुछ संदेश

Inspirational thoughts from sweets दोस्तों हम सभी को जीवन में सदैव positive सकारात्मक रहना चाहिए सकारात्मक रवैया (positive attitude) से अनेकों महापुरुषों ने अपना जीवन ही बदल डाला है

सकारात्मक सोच ने अनेक व्यक्तियों को जीवन में बहुत आगे तक पहुंचाया है और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त हुई है कहते हैं कि पत्ते में भी ज्ञान छुपा हुआ होता है बशर्ते कोई प्राप्त करने वाला होना चाहिए

तो आज हम कुछ खाने पीने की वस्तुओं से सीखेंगे की जीवन में किस प्रकार सकारात्मक रहा जा सकता है How we can live positive with sweet dishes

सोहन पापड़ी (sohan papdi)

इससे हमें सीखने को मिलता है कि हर कोई हमें पसंद नहीं कर सकता है लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।

अपने लक्ष्य पर टिके रहो

बेसन के लड्डू:

दबाव में बिखर जाना आखिरी नहीं होता, फिर से बंध के लड्डु हुआ जा सकता है

बूंदी लड्डू:

बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सबकुछ होता हैं! छोटे-छोटे प्रयासों से जीवन में बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है

जलेबी

आकार मायने नहीं रखता, स्वभाव मायने रखता है, जीवन मे उलझने कितनी भी हो, रसीले और मधुर रहो

रसगुल्ला कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन आपको कितना निचोड़ता है, सदैव अपना असली रूप बनाये रखें

गुलाब जामुन

सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है, ये आपकी खासियत भी है

काजू कतली


हमें सिखाती है कि व्यक्ति की आंतरिक गुणवत्ता उसे सबसे जुदा बनाती है

  •               

Leave a comment