सामने वाले व्यक्ति को ऐसे करें अपने व्यक्तित्व से प्रभावित

सामने वाले व्यक्ति को ऐसे करें अपने व्यक्तित्व से प्रभावित

जब हम पहली बार किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो वह हमारी पर्सनैलिटी को देखकर ही अपने दिमाग में हमारी राय काम कर लेता है ऐसे में जरूरी है कि सामने वाले व्यक्ति पर हमारी अच्छी छाप पड़े आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन इसके लिए जरूरी है कि हमारी पर्सनैलिटी बेहद स्ट्रांग और आकर्षक हो
जिससे हम सामने वाले व्यक्ति की नजरों में एक अच्छी छाप छोड़ कर जाएं हालांकि कुछ लोगों की नेचुरल रूप से स्ट्रांग पर्सनैलिटी होती है

यदि आप आकर्षक व्यक्तित्व के नहीं है तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपने व्यक्तित्व को निकाल सकते हैं सामने वाले व्यक्ति के सामने खुद को प्रजेंट करना भी एक कला है और इस कला को कोई भी सीख सकता है बस थोड़े प्रयास की जरूरत है कुछ लोग समझते हैं कि सिर्फ कॉलेज स्कूल ऑफिस यह किसी सेमिनार में प्रेजेंटेशन के लिए हमें प्रेजेंटेशन स्किल की आवश्यकता होती है

लेकिन ऐसा नहीं है हम जब भी किसी व्यक्ति से मिलते हैं या कहीं जाते हैं तो वहां पर भी हमें प्रेजेंटेशन स्किल की जरूरत पड़ती है तुझको हमेशा सामने वाले व्यक्ति के सामने इस प्रकार कैरी करना चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति पर हम अपने एक अमिट छाप छोड़ सकें

प्रेजेंटेशन पावरफुल

प्रेजेंटेशन स्किल को निखारने के लिए बातचीत करने के अंदाज से लेकर और कपड़े पहनने तक यहां तक कि फेस एक्सप्रेशन भी अहम भूमिका निभाता है इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके बातचीत करने के तरीके में विनम्रता और मधुरता जरूर हो साथ ही चेहरे पर मुस्कान जरूर बनाए रखें क्योंकि विनम्र तरीके से कही गई बात लोग जल्दी समझते हैं
आप किसी भी सामने वाले व्यक्ति से इस प्रकार बात करें कि वह आपकी बात को आसानी से समझ भी ले और मान भी लें

By - गुंजन सारस्वत

इसे भी पढ़ें:
इस नए फीचर से टिक टॉक को टक्कर देगा यूट्यूब

www.bharatnews360.com/news-details/875/youtube-testing-new-feature

  •               

Leave a comment