ताकि रिश्तो में बरकरार रहे मधुरता

 छोटी मोटी नौक झोक हर किसी के दाम्पत्य जीवन में होती रहती हैं लेकिन कभी कभी हमारी कुछ गलतियों की वजह से हमारे रिश्तो के दरार पड़ जाती हैं और धीरे धीरे रिश्तो में मिठास कम होती चली जाती हैं कुछ बातो को ध्यान  में रख कर आप रिश्तो में प्यार बरकरार रख सकते  हैं


1. न करे आलोचना – कभी भी अपने अपने साथी की पीठ पीछे आलोचना न करे भले ही आपको ऐसा लगता हो की उनके सामने नही कहा लेकिन कभी न कभी बात सामने आ ही जाती हैं इससे आपके प्रति आपके साथी का भरोसा टूट जाता हैं यदि कोई बात आपको पसंद नही हैं तो आप आपके साथी के समक्ष प्रेम भाव से रख सकती हैं


2. खाने पर साथ साथ – भागदौड भरी जिंदगी में परिवार के साथ वक्त बिताने का समय ही नहीं हैं जिससे रिश्तो में दूरियां बढ़ जाती हैं आप कितने भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन एक वक्त का भोजन साथ में जरुर करे ऐसा करने से न केवल कई परेशानियों के हल निकल जाते हैं बल्कि प्रेम और विश्वास भी बढ़ता हैं


3. उपहार से मिलती हैं खुशी – अक्सर किसी खास मौके पर ही उपहार देते हैं जैसे की – शादी की सालगिरह , जन्मदिन आदि लेकिन बिना किसी खास मौके के भी उपहार देना अच्छा होता हैं इससे रिश्ते मजबूत होते हैं जरुरी नही हैं की आप कोई बड़ा तोहफा दे एक महकता फूल भी चहरे पर ख़ुशी ला देता हैं

  •               

Leave a comment